इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में मस्जिद पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला : युवतियां भी थीं वारदात में शामिल, पुलिस बोली- अपराधी जल्दी होंगे सलाखों के पीछे

इंदौर। शहर में मस्जिद और दरगाह पर पेट्रोल बम फेंकने को लेकर शहर काजी सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। वहीं पुलिस कमिश्नर ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि, इस मामले में युवकों के साथ कुछ युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

हाल ही में इंदौर में मुकेरि पुरा मस्जिद और डीआरपी लाइन के पास बनी एक दरगाह पर असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल बम फेंका गया था। जिसको लेकर सोमवार को शहर काजी सहित मुस्लिम समाज के कई लोग पुलिस कमिश्नर के पास ज्ञापन देने पहुंचे। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज में युवतियां भी आईं नजर

शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने पूरी घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि, सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति पेट्रोल बम फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं उसमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं। इसके लिए शायद शहर का बढ़ता हुआ नाइट कल्चर का माहौल जिम्मेदार है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस कमिश्नर ने भी कहा कि, वीडियो फुटेज में कुछ युवकों के साथ कुछ युवतियां भी नजर आ रही हैं। जिसको लेकर जल्द पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करेगी।

पुलिस कमिश्नर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस कमिश्नर का कहना था कि, देशभर में आगामी त्योहारों मिलादुन्नबी, राखी, जन्माष्टमी सहित दिवाली को देखते हुए इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाना जरूरी है। अगर इस तरह शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जाएगी, तो आने वाले समय में पुलिस प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती रहेगी। इन घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

https://twitter.com/psamachar1/status/1688464660406616064?t=fde-_IsXsZ_sU1V-wVfwRg&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : असामाजिक तत्वों ने मस्जिद पर फेंका पेट्रोल बम, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button