
इंदौर। शहर के थाना चंदन नगर में साइलेंट अटैक से एक और मौत का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में पेंटर युवक बैठा हुआ है, उसे अचानक हार्ट अटैक आता है। बैठे-बैठे युवक पीछे की ओर गिर जाता है, उसके हाथ भी अकड़ जाते हैं। आनन-फानन में युवक के साथ काम करे लोग उसे पास के अस्पताल ले जाते हैं। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इससे दो दिन पूर्व इंदौर ग्रामीण डीआईजी के कार्यालय में पदस्थ एक एएसआई की भी साइलेंट अटैक आने से मौत हुई थी।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। जहां पर आशीष पिता मुन्नालाल (28) एक मल्टी पर काम कर रहा था, काम करते वक्त अचानक उसे साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। उसके साथ ही उसका साथी खड़ा हुआ था, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आशीष केवल अपना काम कर रहा है और अटैक आया और वो कुछ देर तक तड़पा और कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई। देखें VIDEO…
साइलेंट अटैक से हुई थी ASI की मौत
दो दिन पूर्व ही इंदौर ग्रामीण डीआईजी कार्यालय में पदस्थ ASI प्रवीण बघेल की भी साइलेंट अटैक से मौत हुई थी। परिवार वालों ने बताया था कि प्रवीण ने रात में खाना खाया और वह आराम से सो रहा था। अचानक 4:00 से 5:00 बजे के बीच प्रवीण की नींद खुली और उसे दो-तीन हिचकी आई, जिसके बाद प्रवीण की पत्नी नेहा ने उसे सीआरपी भी दिया था, लेकिन उसे लगातार सीने में दर्द होता रहा और फिर मौत हो गई थी।
खाना खाते-खाते युवक को आया अटैक
इसी तरह एक सप्ताह पहले इंदौर में होटल में खाना खाने गए आशीष पटेल नामक एक व्यक्ति खाना खाते-खाते अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टर ने कारण साइलेंट अटैक ही बताया था।
खतरनाक होता है साइलेंट हार्ट अटैक
साइलेंट हार्ट अटैक बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है। इसमें ना तो छाती में किसी प्रकार का कोई दर्द होता है और ना ही सांस ऊपर-नीचे होती है। अचानक से यह दर्द के बाद आता है और व्यक्ति को मौत की नींद सो जाता है। डॉक्टरों की माने तो लगातार बढ़ती उम्र के साथ-साथ डायबिटीज, वजन, हार्ट डिजीज और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।
(इनपुट – हेमंत नागले)