
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के आरएनटी मार्ग परिसर में विश्वविद्यालय के आईईटी (IET) संस्थान के डायरेक्टर संजीव टोकेकर का पुतला एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक दिया। सूचना मिलने के बाद नजदीकी थाना पुलिस फोर्स भी कैंपस में पहुंच गया था। डायरेक्टर के पुतला फूंकने का कारण आईईटी संस्थान के हॉस्टल वार्डन का हर गलती पर समर्थन करना है। छात्र नेता द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि वार्डन रश्मि दाहिमा छात्रों से अवैध वसूली करती हैं और हॉस्टल में मनमानी करती हैं। जिस पर कोई एक्शन डायरेक्ट नहीं लेता। पुतला जलाने के बाद छात्र संगठन ने डीएवीवी के रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए की गई शिकायत पर उचित कार्रवाई करने की भी मांग की।
NSUI ने DAVV के IET संस्थान के डायरेक्टर का पुतला फूंका
शनिवार को डीएवीवी के आरएनटी मार्ग परिसर में आईईटी के डायरेक्टर संजीव टोकेकर के कार्यशैली से नाराज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर का पुतला फूंका और डायरेक्टर पर हॉस्टल की वार्डन पर कई आरोप भी लगाए। छात्र संघ का गुस्सा यह था कि कई शिकायतों के बाद भी वार्डन पर कोई कार्रवाई न करने की बजाय डायरेक्टर उनका साथ देते हैं। वार्डन को लेकर कई आरोप कुलपति पर भी लगे और कहा गया कि जब वार्डन पर पहले किसी शिकायत में जांच चल रही है तो उन्हें दूसरी जगह पोस्ट क्यों किया गया। मीडिया से बात करते हुए छात्र नेता ने कहा कि इस मामले में यदि समय रहते हल नहीं निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
#इंदौर : #NSUI कार्यकर्ताओं ने #DAVV के IET संस्थान के डायरेक्टर #संजीव_टोकेकर का फूंका पुतला, कुलपति को सौंपा ज्ञापन। देखें #VIDEO @Davv_indore #DeviAhilyaVishwavidyalaya @MPPoliceDeptt @comindore #Indore #MPNews #PeoplesUpdate @nsui @NSUIMP pic.twitter.com/WtlPLsmWh5
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 7, 2023
कुलपति ने क्या कहा
डायरेक्टर और हॉस्टल वार्डन के विरोध को लेकर दिए गए ज्ञापन के संबंध में कुलपति प्रोफेसर रेनू जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व में आई शिकायतों के संबंध में हॉस्टल और मेस को लेकर विश्वविद्यालय के नियम और किए गए बदलाव की बात मीडिया से की।
ये भी पढ़ें- इंदौर : तिंछा वॉटरफॉल में बुजुर्ग का शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस