इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई (NSUI) ने जमकर प्रदर्शन किया। NSUI नेता अमन पटवारी ने अपनी आंखों पर पट्टी बंधी और घुटनों के बल इंदौर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। साथ ही उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अमन ने कहा कि मध्यप्रदेश में हजारों विद्यार्थी पीएससी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। एमपीपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की मांगों को स्वीकार किया जाए और उन्हें न्याय दिया जाए।
प्रशासन हमारी मांगे सरकार तक पहुंचाए
प्रदर्शन के दौरान NSUI नेता ने कहा- ‘एमपी में पीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी सरकार और मुख्यमंत्री से पीड़ित हैं। जो लोग घर से दूर रह कर और पार्ट टाइम जॉब कर के पढ़ाई कर रहे हैं, उनके साथ यहां अन्याय हो रहा है। पढ़ने के जगह उन्हें सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा हैं।’
सरकार और प्रशासन पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा- ‘ये बहुत बड़ी विडम्बना है कि प्रशासन में काम करने के लिए इच्छुक लोगों को प्रशासन के सामने आंदोलन करना पड़ रहा हैं। मैंने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। सीएम ने कोई आश्वासन नहीं दिया लेकिन प्रशासन ने कहा की वो हमारी मांगे सरकार तक पहुंचाएंगे।’
MPPSC में शुरू हुई भर्ती की प्रक्रिया
प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 158 पदों पर भर्ती शुरू की है। यह भर्ती राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अन्य पदों के लिए है। आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू होकर 17 जनवरी 2025 तक चलेगी।