
ईटानगर/गंगटोक। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को बहुमत मिल गया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार की वापसी हुई है।
अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को एक चरण में वोटिंग हुई थी। अरुणाचल में विधानसभा की 60 और सिक्किम में 32 सीटें हैं। सिक्किम की 32 सीटों में से 17 सीटों पर सिक्किम क्रांति पार्टी (SKM) काबिज है। वहीं अरुणाचल में 2019 में भाजपा ने 42 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
अरुणाचल में जीत के बाद PM ने की कार्यकर्ताओं की सराहना
अरुणाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत हुई है। 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मैं चुनाव अभियान के माध्यम से भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा। यह सराहनीय है कि वे पूरे राज्य में कैसे गए और लोगों से जुड़े।’
I would like to appreciate the hardwork of the exceptional @BJP4Arunachal Karyakartas through the election campaign. It is commendable how they went across the state and connected with the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
सिक्किम के रिजल्ट को लेकर पीएम मोदी का पोस्ट
सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ हो गए हैं। इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया। मैं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं। हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी।’
I thank all those who voted for @BJP4Sikkim in the Assembly Elections. I also appreciate the efforts put in by our Karyakartas. Our Party will always be at the forefront of working towards Sikkim’s development and fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
अरुणाचल में भाजपा सरकार
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है। अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें भजापा 46 सीटों पर जीत गई है, पार्टी इनमें से 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। एनपीपी 5, एनसीपी 3, पीपीए 2, कांग्रेस एक और निर्दलीय तीन सीटों पर विजयी रहे हैं।
अरुणाचल का कोटि-कोटि अभिनंदन : गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता ने भी भाजपा को चुना है। यह माननीय मोदी जी सरकार की एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट नीति का प्रतिसाद है। अरुणाचल का कोटि-कोटि अभिनंदन!’
अरुणाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता ने भी भाजपा को चुना है।
यह माननीय श्री @narendramodi जी सरकार की एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट नीति का प्रतिसाद है।
अरुणाचल का कोटि-कोटि अभिनंदन!
— Gajendra Singh Shekhawat (मोदी का परिवार) (@gssjodhpur) June 2, 2024
SKM ने 31 सीट जीतकर विपक्ष का सूपड़ा किया साफ
सिक्किम विधानसभा चुनाव में सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है। बची हुई एक सीट पर एसडीएफ ने जीत हासिल की है।
अरुणाचल में BJP के कौन से उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं?
अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। निर्विरोध जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम यहां दिए गए हैं।
- मुक्तो सीट से पेमा खांडू
- बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू
- ईटानगर सीट से तेची कासो
- सागली सीट से रातू तेकची
- जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा
- ताली सीट से जिक्को ताके
- तालिहा साीट से न्यातो दुकाम
- रोइंग सीट से मुच्चू मीठी
- हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल
- चोउखोम सीट से चौना मीन
One Comment