
इंदौर के पास ग्राम पिगडंबर में 6 साल के मासूम की 4 करोड़ रुपए के लिए हत्या कर दी। दरअसल, घर के ही लोगों 6 साल के मासूम का अपहरण कर 4 करोड रुपए की फिरौती की मांग की थी। जिसके बाद मामला गरमाता देख आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने 3 घंटों में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि अपहरण कर हत्या करने वाले घर के ही लोग थे।
क्या है पूरा मामला
आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता का कहना है कि, रितेश और विक्की दोनों मुख्य आरोपी हैं जो हरशु के घर से महज 300 मीटर की दूरी पर रहते हैं। दोनों ने ही यह प्लान बनाया था कि वह बच्चे का पहले अपहरण करेंगे और पिता को डरा कर रुपए ले लेंगे। मृतक के पिता स्टोन क्रशर मलिक हैं। रविवार देर शाम 6:15 बजे के आसपास की यह घटना बताई जा रही है। जब बच्चा अपने घर में ही घूम रहा था तभी रात करीब 8:00 बजे दोनों ने उसका अपहरण कर लिया।
बता दें कि, आरोपी घर के पास रहते थे जिसके चलते बच्चा उन्हें अच्छी तरह से पहचानता था। रितेश ने बच्चे का अपहरण कर उसे विक्की को सौंप दिया। वहीं मामला गरमाता देख रितेश ने बच्चे के पिता को कॉल कर 4 करोड रुपए की फिरौती की मांग की। जिस समय बच्चे के पिता को फोन किया गया दूसरा आरोपी विक्की उस समय उन्हीं के घर में मौजूद था। मामला गड़बड़ाता देख विक्की ने बच्चे की हत्या कर दी और अपने गांव लौट गया। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
रिश्तेदार था इसलिए बच्चे को मारना पड़ा
जानकारी के मुताबिक, मृतक के दोनों ही अपहरणकर्ता भांजे के भांजे लगते थे और गांव में ही रहते थे। इस कारण से उन्होंने बच्चे को मारना ही उचित समझा क्योंकि यदि मामला खुलता तो परिवार में भी बदनामी होती और उन्हें लग रहा था कि बच्चे को यदि वह जिंदा छोड़ देते तो वह दोनों के ही नाम जानता था। दोनों ही बच्चे को घर से खेलते हुए ही लेकर गए थे वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर परिवार को सौंप दिया है।