कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

हवाई सफर में अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं, सरकार ने यात्रियों को दी ये सलाह

Covid-19 महामारी को देखते हुए फ्लाइट्स में अभी तक मास्क लगाना अनिवार्य चला आ रहा था, लेकिन इससे सरकार ने यात्रियों को आज मुक्त कर दिया है। केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि एयर ट्रैवल के दौरान मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि, मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों को मास्क लगाना जारी रखना चाहिए क्योंकि कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है।

फ्लाइट में मास्क न लगाने पर नहीं भरना होगा जुर्माना

केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन्स को दिए गए आदेश में कहा कि फ्लाइट के अंदर की जाने वाली घोषणाओं में सिर्फ इस बात का जिक्र होना चाहिए कि यात्री अपनी मर्जी से मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनाउंसमेंट में किसी तरह के जुर्माने या कार्रवाई का जिक्र नहीं होना चाहिए।

कोविड के मामलों में लगातार गिरावट

देश में कोविड के मामलों में लगातार कमी दर्ज हुई है। बुधवार को देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 501 नए मामले सामने आए। इससे देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,66,676 पर पहुंच गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 7,918 से घटकर 7,561 रह गई है।

रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हुई

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या कुल संक्रमणों का केवल 0.02 प्रतिशत थी और रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई। बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,28,580 हो गई और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button