इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : राहुल गांधी को धमकी देने वाला संदिग्ध हिरासत में, मिठाई की दुकान पर भेजी थी चिट्‌ठी

इंदौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसका नाम अभी सामने नहीं आया है। संदिग्ध व्यक्ति को इंदौर के ही अन्नपूर्णा इलाके से पकड़ा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह लेटर इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर भेजा था।

इस लेटर में युवक ने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भी गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि यह वही व्यक्ति है, जिसके नाम से चिट्‌ठी भिजवाई गई थी। युवक सिख समाज का है। विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।

मिठाई की दुकान पर भेजा धमकी वाला पत्र।

मिठाई की दुकान पर छोड़ा लेटर

जानकारी के मुताबिक, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने लेटर छोड़ दिया था, जिसे मिठाई की दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया। इस लेटर में राहुल गांधी की खालसा स्टेडियम में होने वाली सभा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इस मामले में इंदौर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने मामले की पुष्टि की है। बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को MP में प्रवेश कर रही है। उनकी 28 नवंबर को इंदौर में सभा होगी।

कमलनाथ को भी दी गोली मारने की धमकी

मिठाई की दुकान पर भेजे गए लेटर में लिखा है कि 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए, जिसमें सिखों का कत्लेआम किया गया, तब किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। लेटर में कमलनाथ को इंदिरा गांधी की तीसरी औलाद बताया और गाली देते हुए लिखा कि नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे। विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। इंदौर में राहुल गांधी की यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा लेटर, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button