इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बदमाशों और नशेड़ियों से परेशान नगीन नगर के रहवासी पहुंचे थाने, कार्रवाई नहीं होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों और नशेड़ियों की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। इसी के चलते नगीन नगर के रहवासी एरोड्रम थाने पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। रहवासियों का कहना है कि, बदमाश चौराहे पर एकत्रित होकर खुलेआम नशा करते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। लोगों का कहना है कि, इलाके में कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं।

क्या है पूरा मामला

नगीन नगर रहवासी कमलेश पांडे ने बताया कि, नगीन नगर चौराहे पर बदमाश आए दिन तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं और चौराहे पर ही खड़े होकर चरस गांजा पीते हैं। जिसके बाद वे चौराहे के रहवासी और दुकानदारों को परेशान करते हैं। जैसे ही रहवासी या व्यापारी इसकी सूचना पुलिस को देते हैं, तो बदमाश वहां से भाग जाते हैं और पुलिस के जाते ही फिर से आ जाते हैं।

कार्रवाई नहीं होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी

इलाके में धर्मेंद्र कसेरा नामक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम चाकू मार दिया, व्यापारी का मर्डर भी हो चुका है। इसके अलावा कई बार लूट की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ज्ञापन सौंपते हुए रहवासियों ने कहा कि, पुलिस ने अगर जल्द बदमाशों को सलाखों के पीछे नहीं किया तो आने वाले समय में वह कोई ठोस निर्णय लेकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button