
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में किराने की दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी किराने की दुकान पर सामान लेने गया था और वहां से मोबाइल चोरी करके फरार हो गया। वहीं पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
आदतन बदमाश है आरोपी
बाणगंगा थाना के एसआई स्वराज डाबी ने बताया कि, मामला भागीरथपुरा का है। जहां अपनी किराने की दुकान संचालित करने वाले प्रकाश नामक युवक द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई कि, उनकी दुकान से बदमाश मोबाइल चोरी कर ले गया है। उन्होंने क्षेत्र के ही रहने वाले गोलू उर्फ राहुल कश्यप पर शक जाहिर किया, जो उनकी दुकान पर किराने का सामान लेने आया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र का आदतन बदमाश है जिसपर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं।
#इंदौर : किराने की दुकान पर सामान लेने गए युवक ने चोरी किया
मोबाइल। #पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। #बाणगंगा_थाना_क्षेत्र के भागीरथपुरा का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Mobile#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/mKSomGIfXy— Peoples Samachar (@psamachar1) May 17, 2023