इंदौरमध्य प्रदेश

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का तोहफा, दीपावली तक राजवाड़ा पर दुकानें एवं ठेले लगा सकेंगे दुकानदार

इंदौर में दीपावली से पहले राजवाड़ा पर दुकानें लगाने वाले हॉकर्स के लिए खुशखबरी है। नगर निगम द्वारा हॉकर्स को हटाए जाने के मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे दीपावली तक राजवाड़ा पर नियमानुसार दुकान लगा सकेंगे।

इन दुकानदारों को दीपावली के बाद निगम के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों ने आश्वस्त किया है कि वे दीपावली के बाद राजवाड़ा पर दुकानें नहीं लगाएंगे।

गुरुवार को दुकानदारों ने किया था हंगामा

दरअसल, राजवाड़ा चौक पर सड़क एवं फुटपाथ पर दुकानें लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को 100 से ज्यादा दुकानदारों ने हंगामा किया था। ये विक्रेता करीब डेढ़ बजे एकत्र हुए और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विरोध स्वरूप सांकेतिक रूप से पुराने कपड़े भी जलाए। हंगामे के कारण करीब 4 घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ।

पुराने एसपी ऑफिस परिसर में किया था शिफ्ट

गौरतलब है कि राजवाड़ा चौक पर दुकानदार कपड़े, सजावटी वस्तुओं, फूल व अन्य चीजों की दुकानें लगाते हैं। करीब ढाई महीने पहले से निगम ने राजवाड़ा क्षेत्र से सड़क व फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर रोक लगाई है। इन्हें गोपाल मंदिर के पास पुराने एसपी ऑफिस परिसर में शिफ्ट किया गया था। उस क्षेत्र में टीन शेड की दुकानें और फुटपाथ भी बना हुआ है। लेकिन, विक्रेता उस जगह जाने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर : दुबई जा रहे यात्री के पास एयरपोर्ट पर मिले कारतूस, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button