इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में नगर निगम की कार्रवाई, सुअर पालक के अवैध बाड़ा और मकान को तोड़ा; कोर्ट ने स्टे पर रोकी कार्रवाई

इंदौर। शहर में अवैध रूप से सुअर पालने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम ने बुधवार को परदेशीपुरा में सुअर पालक अमित योगेश गौहर के बाड़े एवं अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई। हालांकि कोर्ट के स्टे के बाद कार्रवाई रोकी दी गई।

मकान मालिक पहुंचा कोर्ट

ये कार्रवाई निगम की कोंदवाड़ा और रिमूवल टीम ने की है। बुधवार को कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी देवीकीनंदन वर्मा, भवन निरीक्षक सालकराम सितोले, सहायक रिमूव्हल के बबलु कल्याणे, रिमूव्हल स्टाफ उपस्थित थे। वहीं परदेशीपुरा की कार्रवाई के दौरान मकान मालिक कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने इस मामले पर स्टे दिया, जिसके बाद कार्रवाई रोकी गई।

2 हजार वर्ग फीट का बाड़ा तोड़ा

निगम की रिमूवल टीम ने इसके अलावा चितावद में 2 हजार वर्ग फीट पर बने महेश बौरासी के सुअर पालने के बाड़े और मकान को तोड़ा। अभी भी यहां पर जेसीबी और बुकिंग के माध्यम से अवैध बाड़े को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर निगम उपायुक्त लता के बाल भी मौजूद है। इसके अलावा अन्य पुलिस थानों का बल भी है।

ये भी पढ़ेें: ग्वालियर के दिव्यांग पैरा स्वीमर सतेंद्र ने रचा इतिहास, 36 KM लंबे नार्थ चैनल को पार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रेस्टोरेंट का बाहरी हिस्सा तोड़ा

इधर, नगर निगम ने बुधवार को स्कीम नंबर 140 में बने एक रेस्टोरेंट के बाहरी हिस्से का किराएदार से कब्जा वापस लेकर भूस्वामी को कब्जा दिलाने की कार्रवाई की। जानकारों के मुताबिक, यहां पर नीलू पंजवानी का अवैध रूप ने कब्जा बताया जा रहा है। निगम ने इसी अवैध निर्माण को तोड़ा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button