इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : बड़े चाकू से केक काटने वाली युवती गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बड़े चाकू से केक काटना और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक आम बात हो चुकी है और वहीं जब वीडियो वायरल होता है तो फिर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है। एक ऐसा ही मामला एमआईजी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवती द्वारा बड़े चाकू से केक काटा गया और जिसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर उससे बड़े चाकू बरामद कर ली है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती द्वारा बड़े चाकू से केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती शिल्पा ठाकुर, जिसने अपने दोस्तों के साथ छोटी भमोरी में बड़े चाकू से केक काटा था। वायरल हुए वीडियो में एक युवती अपने जन्म दिन पर दोस्तों के साथ बीच सड़क पर हाथों में बड़ा सा चाकू लिए केक काटते हुए नजर आ रही है।

देखें VIDEO….

इस पूरे मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि शिल्पा ठाकुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button