इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : कॉलेज की बस में छात्राओं से छेड़छाड़, ड्राइवर और हेल्पर पर आरोप, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, एक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज की छात्राओं के लिए शुरू की गई नई बस सेवा में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बस के ड्राइवर और हेल्पर ने इस छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले से संबंधित जांच जारी है।

ड्राइवर और हेल्पर पर अश्लीलता का आरोप

शिकायत में बताया गया है कि बस का ड्राइवर और हेल्पर छात्राओं को अकेले बैठाकर ले जाते थे और इस दौरान अश्लील बातें करते थे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे उन्हें पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं। जब तक वे पास में नहीं बैठेंगी, गाड़ी नहीं चलाएंगे।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस पर जल्द से जल्द कड़ी न्यायिक कार्रवाई का दबाव डाला।

देखें VIDEO…

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी – पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और बस सेवा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button