इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : नगर निगम कर्मचारी को युवती ने जड़ा थप्पड़, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा

इंदौर। नगर निगम अतिक्रमण हटाने गए अमले के साथ बदसलूका का मामला सामने आया है। विजय नगर थाना अंतर्गत एक युवती ने निगम कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में नगर निगम कर्मी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही निगम कर्मचारियों ने महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, गुरुवार रात अधिकारियों के आदेश पर विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन चाट चौपाठी पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम के साथ एक दुकान संचालिका ने पहले मारपीट की। उसी दौरान युवती ने रिमूवल अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद नगर निगम रिमूवल अधिकारी ने युवती के खिलाफ विजय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। बता दें कि आरोपी युवती आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप चलाती है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button