इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : गरबा पंडाल में फायरिंग… 11 साल की बच्ची की मौत; मां के साथ गई थी गरबा देखने

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में मां के साथ गरबा देखने गई 11 साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। बच्ची के सिर में गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। ये घटना मंगलवार रात की है। वहीं सीटी स्कैन में गोली के आकार की वस्तु दिखाई दे रही है।

मां के साथ गरबा देख रही थी बच्ची

हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक, शारदा कॉलोनी में रहने वाली 11 साल की माही पुत्री संतोष शिंदे मंगलवार रात को अपनी मां के साथ पड़ोस की कॉलोनी में गरबा देखने गई थी। गरबा पंडाल में वह मां के आगे बैठकर गरबा देख रही थी। तभी अचानक फायरिंग हुई। गोली सीधे आकर बच्ची के सिर में लगी। इससे खून निकलने लगा। परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सीटी स्कैन में नजर आई गोली जैसी वस्तु

मृतक बच्ची के पिता संतोष शिंदे ने बताया की उनकी किराना दुकान है और किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। माही उसकी मां के साथ रोज उसी कॉलोनी में गरबा देखने जाती थीं। हीरानगर पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है। सीटी स्कैन में गोली के आकार की वस्तु दिखाई दे रही है। वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर : मातारानी की पूजा करने जा रहीं महिलाओं पर ज्वलनशील स्प्रे, मां-बेटी झुलसीं; 6 संदिग्ध को हिरासत में लिया

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button