ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड के पास डंपर से टकराई, 9 लोगों की मौत; 15 घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाइवे 92 पर यात्री बस (MP07P.1168 ) की डंपर से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। बस में ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के हैं। हादसा गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ।

बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त

आज सुबह बस करीब 50 सवारियों को लेकर ग्वालियर से बरेली की ओर रवाना हुई। बस जैसे ही गोहद से निकली तो भिंड की ओर जगन्नाथ पुरा पैड़ा के पास सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर उसमे घुस गया। खबरों के मुताबिक डंपर का ड्राइवर नशे में था, उसने बस में सीधी टक्कर मारी। बस का आधा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

5 घायल ग्वालियर रेफर

इस भीषण हादसे में 8 पुरुष, 1 महिला की मौत हो गई। वहीं करीब 15 लोग घायल हैं जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। मृतकों में रजत राठौर (22) पुत्र शिववीर राठौर, रानी पत्नी भगवानदास आदिवासी निवासी सागर एमपी, हरेंद्र (28) पुत्र रघुवीर तोमर निवासी ज्योति नगर इटावा, हरिओम पुत्र देशराज पटेरिया निवासी हरदोई शामिल हैं।

सिंधिया ने जताया दुख

नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि- मध्यप्रदेश के भिंड-ग्वालियर हाइवे पर सड़क दुर्घटना में 9 लोगों के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

संबंधित खबरें...

Back to top button