
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से बगावत कर निकाय चुनाव लड़ रहे बागियों को पार्टी ने निकाल दिया है। प्रदेश संगठन ने पत्र जारी कर अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा के 37 बागियों को पार्टी में 6 साल के निलंबित कर दिया है। जिसमें अमरवाड़ा के 18 और छिंदवाड़ा के 19 कार्यकर्ता पर कार्रवाई की गई है।
छिंदवाड़ा में इन्हें किया बाहर
प्रेमलाल उईके, मनीष तिवारी, जयश्री ठाकरे, दिनेश यादव (दिन्शु), गिरजा संतलाल, रोशनी मालवी, रामपल्ली उइके, कृष्णा राव भायदे, किरण सोनी, जितेन्द्र मालवी, मनोज वानखेड़े, आरती बेंडे, सरोज खुटाटे, मनोहर गेडाम, राजेश भोयर, सुरेश केवलारिया, किरण हेमा क्षेत्री, सिद्धांत सिंगारे को पार्टी से निकाला गया।
अमरवाड़ा में इनको किया पार्टी से बाहर
सरोज साहू, राहुल साहू, लकी पंकज चौरसिया, राजेंद्र सराठे, सुरेंद्र सराठे, नीलेश सराठे, राजेश साहू, निधि राय, राघवेन्द्र राय, नरेंद्र सराठे, नीतू यादव, संजय यादव, प्रदीप पप्पू साहू, भुवन मालवी, रामगोपाल विश्वकर्मा, प्रीति जैन, अनिल जैन, राकेश विश्वकर्मा को पार्टी से बाहर किया।
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, कहा- BJP-कांग्रेस ने सेटिंग कर रखी है