इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

INDORE NEWS: कर्ज में डूबे शौकीन युवाओं ने की 17 लाख की चोरी, 24 घंटे में हुआ खुलासा

इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अपने महंगे शौक के कारण कर्ज में डूब गया था। दो चोरों के इस गिरोह ने कर्ज उतारने के लिए एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए वहां से 17 लाख के जेवर और नकदी चुराए थे।

टीसीएस कर्मचारी के घर से लाखों का माल उड़ाया

पुलिस ने बताया कि टीसीएस कर्मचारी के घर इन चोरों ने धावा बोला था। इस वारदात में वे लाखों रुपए का सोना और नगदी ले उड़े थे। इस केस में पुलिस ने एक टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर ही 17 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और नगदी बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

महंगे शौक के कारण कर्ज में डूबे थे आरोपी

डीसीपी विनोद मीणा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश बिडारे और राज राठौड़ के रूप में हुई है। दोनों इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवा महंगे शौक रखते थे और इसी कारण उन पर काफी कर्ज हो गया था। ये दोनों चोर लगभग 25 साल की उम्र के हैं और कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने सुनसान इलाकों में घरों की रेकी की थी। इसके बाद उन्होंने टीसीएस कर्मचारी के घर को निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें – ऐसे होती है टैंकरों से रोजाना 40 लाख रुपए के पेट्रोल-डीजल की चोरी, पंप संचालक ने रंगे हाथों पकड़ी चोरी, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

 

संबंधित खबरें...

Back to top button