इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल का विवादित बयान, सीएम शिवराज को लेकर कहे अपशब्द

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सत्य साईं चौराहा स्थित शुक्रवार सुबह कांग्रेसियों द्वारा मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस नेता द्वारा मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे गए। इस आपत्तिजनक शब्द के बाद कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल मौके से नदारद हो गए। जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सभी कांग्रेसियों ने आपत्तिजनक शब्द सुने, सभी ने चंद्रशेखर पटेल को वहां से रवाना कर दिया। वहीं, मीडिया के कैमरों में यह घटना कैद होने के बाद कई कांग्रेसी नेता इस खबर को न चलाने की गुजारिश भी करते नजर आए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने सीएम शिवराज को लेकर अपशब्द कहे।

जानें पूरा मामला

शुक्रवार सुबह इंदौर के विजय नगर थाना स्थित सत्य साईं चौराहे के पास कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे, राजू भदोरिया सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। जहां पर केंद्र सरकार द्वारा अडाणी ग्रुप को जो बचाया जा रहा है, उसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।

कांग्रेसियों का कहना था कि जिस तरह से मोदी सरकार द्वारा अडाणी ग्रुप को लाखों करोड़ों रुपए का कर्जा दे दिया गया और उसके बाद एलआईसी और एसबीआई बैंक खाताधारकों के पैसे सरकार के दबाव में लगाते हुए लाखों गरीब लोगों को नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा जितने भी एसबीआई और एलआईसी के खाताधारक हैं उनके पैसे डूब चुके हैं और अब सरकार अडाणी ग्रुप को बचाने की कोशिश कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button