
इंदौर। कनाडा में भारतीय नागरिकों और हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले का इंदौर में कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनाडा के प्रधानमंत्री के पोस्टर शहर की सड़कों पर लगाए और उसमें लिखा- जस्टिन ट्रूडो मुर्दाबाद। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कनाडा को आतंकवादी समर्थक देश घोषित करने की मांग की है। साथ ही कहा कि वहां रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे।
जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी, देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कनाडा में निरंतर भारत विरोधी गतिविधियों करने वाले आतंकियों की शरण स्थली बन गई है। हर दिन वहां भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की निरंतर सूचना आती रहती है। खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बार-बार भारत विरोधी आंदोलन को वहां की सरकार द्वारा समर्थन किया जाता है।
हाल ही में कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हमला किया गया, महिलाओं और बच्चों को मंदिर में घुसकर पीटा गया, भारत विरोधी नारे लगाए गए और यह सब वहां के प्रधानमंत्री के संरक्षण में हो रहा है। इसके विरोध में आज कांग्रेस ने इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर सड़कों पर चिपकाए, जिससे कि जनता ऐसे भारत विरोधी देश के प्रधानमंत्री के पोस्टर के ऊपर पैदल और गाड़ी से निकले।
खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को बनाया निशाना
कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाया है। ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हाथों में खालिस्तानी झंडे लेकर आए हमलावरों ने मंदिर में मौजूद लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है, भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं इस घटना की कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की है। इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।