
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कनाड़िया बायपास पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, हादसा कनाड़िया बायपास पर पर बने निजी रिसोर्ट के सामने हुआ है। हालांकि, मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, डॉक्टर सहित तीन की मौत