
इंदौर। तेजाजीनगर पुलिस ने हाईवे और कॉलोनियों में खड़े ट्रक-डंपरों से बैटरियां चुराने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 बैटरियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 3.5 लाख रुपए आंकी गई है।
क्या है मामला?
तेजाजीनगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि क्षेत्र में वाहनों से बैटरियां चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी जांच और पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि गोविंदा बैरागी, जो कस्तूरबाग्राम का रहने वाला है, इस तरह की चोरियों में शामिल है।
इस पर पुलिस ने गोविंदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने 30 बैटरियां चुराने की बात कबूल की। उसने बताया कि चोरी की बैटरियां उसने अपने साथी राहुल गवई, निवासी रेती मंडी को बेच दी थीं। राहुल बैटरियां खरीदकर आगे बेचने का काम करता था।
ट्रक-डंपरों को बनाते थे निशाना
एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मुख्यतः हाईवे पर खड़े ट्रक-डंपरों और कॉलोनियों में खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे। चोरी की गई बैटरियों को स्थानीय बाजार में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था। पुलिस ने गोविंदा और राहुल के कब्जे से विभिन्न कंपनियों की 30 बैटरियां जब्त की हैं। गोविंदा पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त रहा है।