
इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और युवती अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी। आधार कार्ड से यह जानकारी मिली कि वह आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। मृतका की सहेली ने होटल पहुंचक युवती द्वारा फोन नहीं उठाने की जानकारी होटल संचालक को दी थी। इसके बाद पुलिस होटल पहुंची थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
फोन नहीं उठाया तो सहेली पहुंची होटल
पुलिस के अनुसार, रविवार को होटल डेस्टिनी से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आंध्र प्रदेश की रहने वाली युवती ने 19 तारीख को होटल में कमरा किराए पर लिया था। वहीं मृतका इंदौर के टेली परफॉर्मेंस में टीम लीडर का काम करती थी। युवती का नाम नल्ला पूजा (24) आधार कार्ड के अनुसार बताया गया। नल्ला पूजा की रविवार सुबह अहमदाबाद की फ्लाइट थी। इसके लिए उसकी सहेली द्वारा रविवार सुबह से फोन लगाया गया, लेकिन फोन नहीं उठाने के बाद मृतका की सहेली होटल पहुंची और होटल संचालक को पूरी जानकारी दी। चर्चा कर होटल संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कमरे के अंदर युवती फांसी के फंदे पर झूलती मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चार दिन के लिए लिया था कमरा
होटल संचालक द्वारा मीडिया को जानकारी दी कि 19 तारीख को नल्ला पूजा होटल में आकर रुकी थी और उन्होंने चार दिन के लिए कमरा किराए पर लिया था। वहीं उनकी सहेली द्वारा होटल पर जब जाकर सूचना दी गई तो होटल संचालक को यह जानकारी मिली कि वह कमरा अंदर से नहीं खोल रही है और उसने फांसी लगा ली है।
#इंदौर : विजय नगर थाना क्षेत्र में युवती का मिला #शव, टेली परफॉर्मेंस में टीम लीडर के पद पर पदस्थ थी। घर वाले बना रहे थे शादी का दबाव, अपने स्वास्थ्य से परेशान होकर #आत्महत्या करने की आशंका। रविवार सुबह अहमदाबाद जाने वाली थी। #आंध्र_प्रदेश की रहने वाली थी मृतका, देखें VIDEO||… pic.twitter.com/eZHGooejpi
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2024
घर वाले बना रहे थे शादी का दबाव
मौके पर मौजूद पूजा की सहेली श्रद्धा ने मीडिया को बताया कि पूजा कई दिनों से डिप्रेशन में थी और उसके घर वाले शादी के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। वह इंदौर से अहमदाबाद की फ्लाइट से जाने वाली थी। अहमदाबाद में मृतका की नौकरी लग चुकी थी। इंदौर में वह टेली परफॉर्मेंस में का काम कर रही थी। लेकिन 6 माह पहले नौकरी छोड़ चुकी थी। मृतक की सहेली ने बताया कि उसे स्टोन की प्रॉब्लम थी, जिससे वह लंबे समय से परेशान थी।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- गुना में लव जिहाद : जख्मों में मिर्च भरकर फेवीक्विक से चिपका दिए थे होंठ; आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
One Comment