
इंदौर स्थित पीथमपुर प्रेम-प्रसंग और पैसों के लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या कर शव गाड़ने की बात स्वीकार की। गुरुवार को प्रशासन ने आरोपियों के घर को तोड़ने की कार्रवाई की है।
#इंदौर के #पीथमपुर में प्रेम-प्रसंग और रुपयों के लेन-देन को लेकर एक युवक की जघन्य हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया, जिसका खुलासा होने पर #पुलिस आरोपियों के घर तोड़ने की कार्रवाई की गई।@Dial100_MP #Murder #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/gBWq572AeD
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 13, 2022
परिजनों और हिंदू संगठनों ने किया था थाने का घेराव
सेक्टर वन थाना क्षेत्र में दो दिन से युवक रूपेश बिरला (24) लापता था। रूपेश मूल सेलदा खरगोन का रहने वाला था, लेकिन वह पीथमपुर में रहता था। लापता होने के बाद परिजनों ने कुछ कांग्रेस नेता और मुख्य आरोपी आशिक पटेल पर अपहरण का आरोप लगाया था।
इस मामले में बुधवार को दू संगठनों और परिजनों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई करने की मांग की थी। जब पुलिस ने सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने रूपेश की हत्या कर शव घर के सामने गाड़ने की बात स्वीकार की।
मकान में रह रहे थे 50 किराएदार
पुलिस ने आरोपी के बयान के बाद करीब 5 लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं गुरुवार सुबह से धार एएसपी और एसडीएम रोशनी पाटीदार के नेतृत्व में आरोपी पटेल के बड़े मकान को ध्वस्त किया। उस मकान में करीब 50 से ज्यादा किराएदार थे। जिन्हें प्रशासन ने तुरंत बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हत्या प्रेम-प्रसंग और रुपयों के लेन देन में की गई है।