इंदौरमध्य प्रदेश

युवक की हत्या कर घर के सामने गाड़ा शव, प्रशासन ने आरोपी के मकान को किया जमींदोज

इंदौर स्थित पीथमपुर प्रेम-प्रसंग और पैसों के लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या कर शव गाड़ने की बात स्वीकार की। गुरुवार को प्रशासन ने आरोपियों के घर को तोड़ने की कार्रवाई की है।

परिजनों और हिंदू संगठनों ने किया था थाने का घेराव

सेक्टर वन थाना क्षेत्र में दो दिन से युवक रूपेश बिरला (24) लापता था। रूपेश मूल सेलदा खरगोन का रहने वाला था, लेकिन वह पीथमपुर में रहता था। लापता होने के बाद परिजनों ने कुछ कांग्रेस नेता और मुख्य आरोपी आशिक पटेल पर अपहरण का आरोप लगाया था।

इस मामले में बुधवार को दू संगठनों और परिजनों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई करने की मांग की थी। जब पुलिस ने सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने रूपेश की हत्या कर शव घर के सामने गाड़ने की बात स्वीकार की।

मकान में रह रहे थे 50 किराएदार

पुलिस ने आरोपी के बयान के बाद करीब 5 लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं गुरुवार सुबह से धार एएसपी और एसडीएम रोशनी पाटीदार के नेतृत्व में आरोपी पटेल के बड़े मकान को ध्वस्त किया। उस मकान में करीब 50 से ज्यादा किराएदार थे। जिन्हें प्रशासन ने तुरंत बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हत्या प्रेम-प्रसंग और रुपयों के लेन देन में की गई है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना : गर्भवती की मौत के बाद स्वीपर ने पेट चीरकर निकाला शिशु, VIDEO वायरल होने पर मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button