
इंदौर। देश में स्वच्छता में लगातार 7 बार नंबर 1 रहने वाले इंदौर ने सफाई को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। अब सड़कों या नालों के पास कचरा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। यही नहीं, अगर कोई व्यक्ति कचरा फेंकते पकड़ा जाता है, तो उसे जुर्माने के साथ 7 दिन तक अपने घर का कचरा डंपिंग ग्राउंड तक ले जाने की सजा दी जाएगी।
सिवरेज का पानी छोड़ने वालों पर हैवी स्पॉट फाइन
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने नदी-नाला सफाई अभियान के तहत चौधरी पार्क नाला, विराट नगर नाला और सरस्वती नदी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौधरी पार्क नाले में पहुंच मार्ग बनाने, नई ब्रांडिंग करने और लीटर पीकिंग तथा रोलर चलाकर समतल करने के निर्देश दिए गए।
विराट नगर नाले में जर्जर पुलिया के स्थान पर नई पुलिया बनाने और नाले में कचरा नहीं डालने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नाले पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा सके। अमितेश नगर में सरस्वती नदी के निरीक्षण के दौरान नदी के आसपास बेंचेज लगाने और नदी में फाउंटेन लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, नदी नाला में सिवरेज का पानी छोड़ने वालों पर हैवी स्पॉट फाइन करने के निर्देश भी दिए गए। कई जगहों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।
सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा
आयुक्त शिवम वर्मा ने साफ तौर पर कहा कि इन सख्त कदमों से सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा और इंदौर का स्वच्छता में अव्वल स्थान बरकरार रखा जाएगा। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री विवेश जैन, कार्यपालन यंत्री आर एस देवड़ा, झोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- इंदौर : दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट से पहले बजरंग दल का हंगामा, लट्ठ लेकर किया प्रदर्शन, कार्यक्रम रद्द करने की मांग