इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में अधिकारी की गुंडागर्दी…! महिला से बद्तमीजी, कहा- शिकायत वापस लो नहीं तो घर पर चलवा दूंगा बुलडोजर

इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर के निगम अधिकारी की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। दरअसल, एक महिला द्वारा ड्रेनेज के गंदे पानी और गंदगी को लेकर शिकायत की गई थी। जिसको लेकर जोनल अधिकारी अवधेश जैन ने महिला से शिकायत वापस लेने के लिए कहा। इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर घर तुड़वा देने की धमकी भी दी। मामला नगर निगम के जोन-1 के अंतर्गत आने वाले वार्ड 16 का है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, वार्ड 16 की गरीब नवाज कालोनी की एक महिला ने घर के सामने आने वाले ड्रेनेज के गंदे पानी की शिकायत की थी। वार्ड 16 की गरीब नवाज कालोनी जोन-1 के अंतर्गत आती है। यहां की रहने वाली एक महिला ने घर के सामने आने वाले गंदे पानी की शिकायत निगम की ऐप और सीएम हेल्पलाइन पर की थी। शिकायत से नाराज जोन-1 के जोनल अधिकारी अवधेश जैन ने महिला को फोन पर जमकर धमकाया। जिसकी रिकार्डिंग भी सामने आई है। अधिकारी ने शिकायत वापस नहीं लेने पर महिला को उसका घर तुड़वाने तक की दे दी। खास बात ये है की, निगम अधिकारी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी नाम लिया और कहा की हम ही चुनाव करवाते हैं, शिकायत वापस ले लो वर्ना बुलडोजर से घर तोड़ दूंगा।

भ्रष्टाचार के आरोप में हो चुके हैं निलंबित

पूरा मामला सामने आने के बाद निगम अधिकारी का कहना है की, मैंने फोन नहीं किया मेरी आवाज नहीं है। जब उनसे पूछा गया की, आपकी आवाज नहीं है तो क्या आप इसकी शिकायत करेंगे तो बोले की देखता हूं। जिन अवधेश जैन पर धमकाने के आरोप लगे हैं, ये वही निगम अधिकारी हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 13-03-23 को निलंबित किया गया था। जिसके लिए आदेश क्रमांक 1307/ एमसी / 2023 जारी हुआ था। वहीं अब अधिकारी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सार्वजनिक रूप से लेने के साथ ही चुनाव का जिक्र किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले) 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button