इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर की नई नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संभाला पदभार, कहा- जल्द शहर में कुओं-बावड़ी पर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की नई नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालने के बाद निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बावड़ी हादसे के बाद नगर निगम लगातार शहर में बने कुएं और बावड़ी पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बावड़ी हादसे में जांच शुरू हो गई है।

बावड़ी हादसे में नगर निगम के पास नहीं थे पर्याप्त साधन!

मीडिया द्वारा बावड़ी हादसे को लेकर सवाल किए जाने पर नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन में संसाधन जुटाने में हादसे के दौरान नगर निगम के पास किसी प्रकार की सुविधा नहीं रही, जिससे कि जीवित लोगों को बचाए जाने की बजाय मृत लोगों को निकाला गया।

नगर निगम को एक टीम बनकर काम करना होगा

इंदौर शहर की नई नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने कहा कि जिस तरह से छह बार इंदौर शहर को दमका मिल चुका है उसे बरकरार रखना है और नगर निगम द्वारा किसी भी मुद्दे के लिए प्रत्येक व्यक्ति उनसे सीधी चर्चा कर सकता है। नगर निगम को एक टीम बनकर काम करना होगा, जिससे कि आगे भी इसी तरह से शहर को दमका मिलते रहे।

पूर्व नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल सरकार द्वारा चलाई गई जनसुनवाई में कभी भी मौजूद नहीं होती थीं, जिस कारण से कई मीडिया कर्मियों ने ही कमिश्नर को अवगत कराया। वहीं हर्षिका सिंह ने मीडिया से कहा कि जनसुनवाई में वह स्वयं मौजूद रहेंगी और शहर की सभी समस्याओं को सुनकर उसे हल करने की पूरी कोशिश करेंगी।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button