इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बर्बरता, पिता के इलाज के लिए आए युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा; 5वीं मंजिल से घसीटते हुए लेकर आए, देखें मारपीट का VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बर्बरता का वीडियो सामने आया है। शहर के बाहर से आए एक युवक का आरोप है कि देर रात वो अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। बेटे ने अपने पिता को परेशान होता देख मोबाइल निकाल कर अस्पताल का वीडियो बनाना शुरू किया। इसी बात पर सुरक्षा कर्मी भड़क गए और मरीज के साथ आए अटेंडर को पांचवीं मंजिल से पीटते हुए नीचे लाए। अब इस पूरे मामले को लेकर एमवाय प्रबंधन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। वहीं, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल स्टाफ मौन है। देखें VIDEO…

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, देर रात खरगोन के रहने वाला अब्दुल रहमान अपने बेटे हमीद के साथ पेट का इलाज करवाने आए थे। लेकिन, देर रात उनका इलाज नहीं हो रहा था। इसके लिए बेटा हमीद परेशान हो रहा था। नीचे काउंटर से पर्ची बनवाने के बाद हमीद अपने पिता अब्दुल रहमान को पांचवीं मंजिल पर ले गया, लेकिन कोई भी देखने वाला उस समय मौजूद नहीं था। वो अपने पिता का दर्द देख नहीं पा रहा था। इसलिए नर्सिंग स्टाफ से बार-बार पिता को देखने को कह रहा था। रात अधिक होने के कारण कुछ ही डॉक्टर अस्पताल में रहते हैं, वो भी दूसरी जगह मरीजों को देखने गए हुए थे।

अब्दुल ने पहले पांचवीं मंजिल पर मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया और उसमें कोई भी जिम्मेदार रात के समय मोजूद नहीं है ऐसा भी दिखाया। यह जानकारी अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को जैसे ही लगी, उन्होंने अब्दुल से पहले मोबाइल छिना और उसे घसीटते हुए अस्पताल से नीचे ले आए। लेकिन सुरक्षाकर्मी इतने में ही नहीं माने, उन्होंने अब्दुल को जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया अस्पताल के बाहर ले आए। घटना के समय चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो उन्होंने हमीद को बचाया।

आए दिन एमवाय अस्पताल के सुरक्षा कर्मी करते हैं गुंडागर्दी

गौरतलब है कि, एमवाय अस्पताल में सुरक्षा कर्मी आए दिन इस तरह से गुंडागर्दी करते हैं। इस मामले में कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं हुआ। इस मामले में एक सुरक्षा कर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की गई है।

अस्पताल अधीक्षक ने क्या कहा ?

घटना को लेकर जब अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर से चर्चा की तो उन्होंने कहा- वो नागपुर किसी कॉन्फ्रेंस में गए हुए हैं, बस इतना कहकर उन्होंने फोन कट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने घटना को लेकर कहा- वो अपने अधीनस्थ अधिकारी से पूरी जानकारी लेने के बाद कुछ कह पाएंगे। किसी भी मरीज के साथ इस तरह की घटना होना निंदनीय है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button