इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में नगर निगम के सहायक यंत्री और लाइन मैन के साथ मारपीट, नर्मदा का पानी बहाने से रोका तो शुरू हुआ विवाद

इंदौर। शहर के खजराना थाना इलाके की काशी नगर कॉलोनी में नगर निगम के सहायक यंत्री और लाइन मैन के साथ मारपीट और देसी कट्टे से धमकाने का मामला सामने आया है। जहां निगम को मिली शिकायत का निराकरण करने गए सहायक यंत्री और लाइन मैन दो भाइयों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं कपड़े तक फाड़ दिए और मोबाइल भी छीन लिया। देसी कट्टे से धमकाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके बाद निगम के अधिकारी और कर्मचारी भारी संख्या में खजराना थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

क्या है मामला ?

दरअसल, निगम के जोन-19 में कार्यरत नर्मदा नदी वॉटर सप्लाई के सहायक यंत्री सहायक इंजिनियर पंकज दहायत और लाइन मैन किशोर हतागले निगम को कम प्रेशर से पानी मिलने की शिकायत का निराकरण करने काशी नगर गए थे। पास ही बन रहे मकान पर पानी की तराई की जा रही थी। इसके छींटे अफसरों को लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। जिसके बाद वहीं के निवासी रितेश और प्रीतेश निकले और उन्होंने पंकज दहायत और लाइन मैन किशोर के साथ मारपीट शुरू कर दी और कपड़े फाड़कर मोबाइल भी छीन लिया और मौके से भगा दिया।

जब लाइन मैन किशोर मोबाइल लेने गया तो उसे देसी कट्टा दिखाते हुए सहायक यंत्री और उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद दहायात ने मामले की जानकारी निगम कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद निगम के अधिकारी और नर्मदा प्रोजेक्ट के ईई संजीव श्रीवास्तव भी थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

निगम का काम करने के दौरान हुआ विवाद

मारपीट के शिकार हुए पंकज दहायत ने बताया कि, निगम का काम करने के दौरान महिलाओं से बहस हो गई थी। इसके बाद रितेश और प्रीतेश ने हम दोनों पर हमला कर दिया। मेरे कपड़े भी फाड़ दिए और मोबाइल छीन लिया। जब मैंने अपना मोबाइल लेने के लिए लाइन मैन किशोर को भेजा तो उसे भी कट्टा अड़ा कर हम दोनों को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने क्या कहा ?

इस मामले में पीड़ित पक्ष की महिलाओं का कहना है कि निगम का अधिकारी हमारे निर्माणधीन मकान में पानी की सप्लाई चेक करने के नाम से घुसे और बेवजह पानी बहाने का आरोप लगाया। जब हमने उन्हें बताया कि हम यह पानी पड़ोसी के बोरिंग से उनकी सहमति से ले रहे हैं तो इस बात पर वह गुस्सा हो गए और गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद हम दोनों के पतियों ने आकर उन्हें समझाया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने गाली गलौज जारी रखी। इसी बात को लेकर विवाद हो गया, कट्टा लेकर धमकाने की बात सरासर झूठी है।

वहीं, थाना प्रभारी सूजीत श्रीवास्तव ने बताया कि काशी नगर में विवाद होने के बाद पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया था। इसके बाद निगम के अधिकारियों को थाने बुलाया गया, जिनकी शिकायत के आधार पर रितेश और रितेश की तलाश की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

संबंधित खबरें...

Back to top button