
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लसूड़िया बायपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिनी ट्रक जा घुसा। इस हादसे में मिनी ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
केबिन में बुरी तरह फंसा ड्राइवर
हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह केबिन में फंस गया। क्रेन की मदद से मिनी ट्रक को उठाकर शव निकालने की कोशिश की गई। बता दें कि मशीन से काटकर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें- धार में बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 13 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुंबई से देवास जा रहा था मिनी ट्रक
जानकारी के मुताबिक, केले से भरा मिनी ट्रक मुंबई से देवास की तरफ जा रहा था। तभी अचानक ये हादसा हो गया। मृतक की पहचान फरहान अली के रूप में हुई है। वह सहारनपुर, उत्तरप्रदेश का रहने वाला था।