
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के पास महू आर्मी एरिया में रविवार देर रात बाघ का मूवमेंट देखने को मिला। इसके बाद वन विभाग अलर्ट पर है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी में बाघ जैसा ही प्राणी दिखाई दे रहा है। सड़क क्रॉस करने के बाद उस इलाके के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। वहीं, वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से लगातार सर्चिंग की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि यह कौनसा प्राणी है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा बाघ
लेकिन, आमूमन उसकी चाल बाघ की जैसे ही दिखाई दे रही है। कुछ सेकंड के सीसीटीवी फुटेज आर्मी वार कॉलेज के पास का है, जहां पर बाघ जैसा यह प्राणी दिखाई दे रहा है। लेकिन, लोगों की मानें तो वह बाघ की तरह ही चलते हुए दिखाई दे रहा है। जिसके बाद इलाके में सर्चिंग कर जल्द वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की बात कह रहे हैं।
#इंदौर : #महू_आर्मी_एरिया में कल देर रात #बाघ का मूवमेंट दिखा। सेना और फॉरेस्ट की टीम हुई सक्रिय। रहवासी क्षेत्र में अलर्ट जारी।@minforestmp #Tiger #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Xk8LAugTJl
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2023