इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : एमजी रोड थाने पर पकड़ाया फर्जी जमानत दार, कोर्ट मे दे रहा था ऑनलाइन ऋण पुस्तिका से जमानत, आरोपी गिरफ्तार

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित जिला कोर्ट में फर्जी जमानत दे रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला कोर्ट से सूचना मिली थी कि ऑनलाइन ऋण पुस्तिका दिखाकर आरोपी द्वारा छेड़छाड़ के आरोपियों की जमानत दी जा रही है। जहां पर कोर्ट के समक्ष जमानत के लिए कागज पेश किए गए तो वह जमानत फर्जी पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी के बारे में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि जेएमएससी जिला कोर्ट में देर शाम सूचना मिली थी कि हिमांशु चौहान निवासी (28) द्वारा द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले छेड़छाड़ के दो आरोपी ईश्वर और रजत की जमानत के लिए जिला न्यायालय पर पहुंचा था। जहां पर 19 नंबर कोर्ट के समक्ष आरोपी हिमांशु ने जब ऑनलाइन ऋण पुस्तिका दिखाएं जो कि पूरी तरह से फर्जी निकली। न्यायालय में फर्जी जमानत पेश करने के आरोप में हिमांशु को एमजी रोड थाने के सुपुर्द किया गया है। वहीं, आरोपी के अन्य रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- तीसरी पत्नी के प्यार के पागल पति बना हैवान! अपने ही 7 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी ‘इनसाइड स्टोरी’

संबंधित खबरें...

Back to top button