
इंदौर में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जहां मेघदूत गार्डन के सामने लगी कई ठेले गुमटियों, दुकानों और शेड को बुलडोजर चलाकर हटाया गया। इससे पहले नगर निगम ने कई बार समझाइश भी दी थी, इसके बावजूद ठेले और गुमटियां नहीं हटाई गई तो नगर निगम की रिमूवल टीम का अमला चार जेसीबी लेकर पहुंचा। इस दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
गुमटियां बुलडोजर से चकनाचूर
बता दें कि मेघदूत चौपाटी पर नगर निगम के बुलडोजर की गड़गड़ाहट सुनाई दी। दो दिनों तक लगातार समझाइश देने के बाद भी ठेले और गुमटियां नहीं हटाई गईं, तो निगम की रिमूवल टीम ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की। इस दौरान कई ठेले और गुमटियां बुलडोजर से चकनाचूर कर दिए। दरअसल पिछले कई सालों से विजय नगर क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के पास चौपाटी लगती थी, लेकिन मेट्रो के काम के चलते उन्हें यहां से हटाने के निर्देश दिए गए थे।
शहर में अतिक्रमण नही किया जाएगा बर्दाश्त
कार्रवाई को लेकर एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया ने कहा कि हमने व्यापारियों को कई बार समझाया, लेकिन वे नहीं माने। आज की कार्रवाई का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है। आगे से अगर किसी ने अवैध रूप से चौपाटी लगाई, तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर की गई, जिसमें एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया खुद मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि शहर में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।