इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

वाह रे इंदौरी… देश के सबसे स्वच्छ शहर में युवक ने महापौर के सामने ही चलती बस की खिड़की से बाहर थूका गुटखा, देखें VIDEO

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीब वाक्या देखने को मिला। यहां एक युवक ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सामने ही गुटखा खाकर चलती बस की खिड़की से बाहर थूक दिया। इसके बाद महापौर ने तुरंत ही युवक को फटकार लगाई और अधिकारियों से उसका जुर्माना बनाने को कहा। बता दें कि, महापौर सिटी बस से निगम दफ्तर जा रहे थे। उसी दौरान यह वाक्य देखने को मिला, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, महापौर परिषद (MIC) की बैठक में शामिल होने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव सिटी बस से नगर निगम कार्यालय पहुंचे। उसके लिए वे गुरुवार (3 अगस्त) सुबह 11 बजे फूठी कोठी चौराहे से बस में सवार हुए थे। रास्तेभर उन्होंने लोगों से बातचीत की और फीडबैक के साथ सुझाव भी लिए।

इसी दौरान उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बारे में अपने आगे बैठे एक युवक से पूछा कि, क्या तुम रोज बस से जाते हो पहले तो इंदौरी स्टाइल में गर्दन हिलाते हुए युवक ने इशारे से उन्हें बताया। लेकिन महापौर शायद समझ नहीं पाए महापौर ने जब दूसरी बार पूछा क्या रोज तुम बस से जाते हो तो युवक ने चलती बस की खिड़की से गुटखा बाहर थूका। महापौर उसे भैया ए भैया करते हुए नजर आए लेकिन युवक उससे पहले गुटखा सड़क पर थूक चुका था। जिसके बाद महापौर ने तुरंत निगम के अधिकारियों को युवक का चालान बनाने के लिए कहा।

https://twitter.com/psamachar1/status/1687328187603132416?t=zr0W5C8q6zqfHjCgy6QWZw&s=08

गुटखा थूकने पर 500 का जुर्माना

बता दें कि, पिछले साल 25 दिसंबर से इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए एक अलग मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें सड़क और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े हुए वाहन चालकों द्वारा अगर डिवाइडर पर पान या गुटखा थूका जाता है तो उस पर 500 रुपए अर्थदंड का प्रावधान निकाला गया था। जिसके चलते चौराहों पर जब भी वाहन रुकते और डिवाइडर पर कोई व्यक्ति थूकता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button