इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

दुबई में ‘ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर मेयर, को-चेयरमैन नियुक्त; कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव को 31 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होने वाली BRICS+ एसोसिएशन ऑफ सिटीज एंड म्युनिसिपैलिटीज फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम’ सम्मेलन का को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। महापौर 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत का सबसे स्वच्छ शहर है इंदौर

इंदौर पिछले कुछ वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत का सबसे स्वच्छ शहर माना जा रहा है। इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए BRICS+ फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इंदौर के मेयर को आमंत्रित किया गया है। इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाई है और कई शहरों के लिए एक आदर्श बन गया है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मेयर पुष्यमित्र भार्गव सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ भारत के शहरी क्षेत्रों की विकास योजना साझा करेंगे।

बैठक में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे भार्गव

बता दें कि दुबई में होने वाली यह एक दिवसीय बैठक कज़ान के मेयर इलसुर मेटशिन की अध्यक्षता में होगी, जिसमें नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने, सतत विकास से संबंधित पहलों को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की जाएगी। मेयर भार्गव इस फोरम में इंदौर के स्वच्छता और विकास के अनुभव साझा करेंगे, साथ ही भारत के शहरी विकास की योजनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे। भार्गव इस बैठक में भाग लेने वाले भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे।

देखें वीडियो…

इंदौर के लिए गर्व का अवसर : महापौर भार्गव

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद करते हुए कहा, “इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में एक वैश्विक मॉडल बन गया है। इस फोरम में मैं यह साझा करूंगा कि हमने स्वच्छता के माध्यम से सतत विकास के लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया है।” उन्होंने बताया कि यह उनके और इंदौर के लिए गर्व का अवसर है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button