
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व आरएसएस और बजरंग दल के नाम से परिचय बांटने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों द्वारा अमरावती स्टोरी की कहानी लिखकर संघ और बजरंग दल के प्रति पूरे शहर में बांटे थे, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की तलाश की जा रही थी। वहीं पुलिस को 80 सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।

पांचों ही आरोपियों ने बांटे थे पर्चे
एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को रावजी बाजार थाना क्षेत्र में इलाके में कुछ पर्चे मिले थे, जिससे शहर का स्वाद बिगड़ सकता है। पुलिस को सूचना मिली थी जहां पुलिस द्वारा पर्चों को जब्त तक किया गया। जिस पर संघ और बजरंग दल को बदनाम करने की बात लिखी हुई थी। घटना के बाद 5 आरोपी तौसीफ, शाहिद शादाब, शाहरुख सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पांचों ही आरोपियों द्वारा कलालकुई मस्जिद के पीछे यह पर्चे बांटे गए थे।
#इंदौर : #संघ और #बजरंग_दल के नाम से परिचय बांटने वाले 5 आरोपियों को #पुलिस ने किया गिरफ्तार। रावजी बाजार थाना क्षेत्र का मामला। विवादित पर्चे कलालकुई मस्जिद के पीछे बांटे गए थे।#MPNews @RSSorg @ChouhanShivraj #PeoplesUpdate #LoveJihaad @MPPoliceDeptt@comindore @CP_INDORE pic.twitter.com/tyAQRk5dIh
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 27, 2023