
हेमंत नागले, इंदौर। 9 मई को शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में चाकू से गोदकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड में पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं हत्या करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में पुलिस ने यह साफ कर दिया कि हत्या में चाकू से गोदकर ही आरोपी द्वारा फरियादी को मौत के घाट उतारा गया था। किसी भी तरह से फरियादी को गोली नहीं मारी गई थी।
क्या है मामला ?
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि 9 मई को हीरा नगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर चौराहे पर चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। घटना के वक्त सभी आरोपी पुरानी रंजिश के चलते चाकू लेकर पहुंचे थे, जहां पर निखिल नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में आरोपी द्वारा उदय नामक व्यक्ति को मौत के घाट उतारना था, लेकिन उदय के नाम मिलने के बाद आरोपी द्वारा निखिल को ही मौत के घाट उतार दिया गया।
जिसके बाद परिजनों द्वारा 10 मई को सड़क पर चक्काजाम भी किया गया था, जहां पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई थी। इस मामले में 7 दिन बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
#इंदौर : सरेराह चाकू गोदकर युवक की हत्या करने वाले 7 आरोपियों को #पुलिस ने किया गिरफ्तार। #हीरा_नगर_थाना_क्षेत्र का मामला@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE
#Crime #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/C3EfM88Gnt— Peoples Samachar (@psamachar1) May 15, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : पिता ने की 7 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या, दूसरी पत्नी ने कहा था- सौतेले बेटे के साथ नहीं रहूंगी