
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में लड़ने के लिए रूसी सेना द्वारा तैनात कम से कम 16 भारतीय नागरिक लापता हैं, जबकि अब तक 12 भारतीयों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने का आग्रह किया गया है।
16 व्यक्तियों के बारे में पता नहीं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, अब तक रूसी की सेना में शामिल भारतीय नागरिकों के 126 मामले सामने आए हैं। इनमें से 96 लोग भारत लौट आए हैं और उन्हें रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है। रूसी सेना में 18 भारतीय नागरिक बचे हैं और उनमें से 16 व्यक्तियों के बारे में पता नहीं है। जायसवाल ने कहा, ‘रूस ने इन्हें लापता की श्रेणी में रखा है। जो अब भी सेना में हैं हम उन्हें मुक्त करने और वापस भेजे जाने की मांग करते हैं।’
केरल के व्यक्ति की मौत
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से लड़ाई के दौरान मारे गए केरल के व्यक्ति बिनिल बाबू की मौत पर भी अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारतीय दूतावास उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए रूसी अधिकारियों के संपर्क में है। एक अन्य भारतीय नागरिक जैन टीके का मॉस्को में इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि उनका इलाज पूरा होने के बाद वे भारत लौट आएंगे।