
देपालपुर/इंदौर। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकायुक्त टीम ने इंदौर के देपालपुर क्षेत्र से विद्युत वितरण कंपनी के एक लाइनमैन को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लाइनमैन एक किसान से विद्युत डीपी हटाने की धमकी देकर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
क्या है पूरा मामला ?
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, फरियादी किसान प्रेम सिंह जाट देपालपुर क्षेत्र के ग्राम गोकलपुर का रहने वाला है। फरियादी ने तय शुल्क जमा कर खेत की जमीन पर अतिरिक्त डीपी लगाई थी। किसान ने इसके लिए लाइनमैन बंटी परमार को 95 हजार रुपए दिए थे। जिसकी रसीद और ERP नंबर भी लाइनमैन नहीं दे रहा था। वहीं आरोपी लाइनमैन 40 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। राशि न देने पर पहले लगी डीपी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की धमकी भी लगातार दे रहा था।
टीम ने लाइनमैन को रंगे हाथ दबोचा
परेशान होकर किसान प्रेम सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। आवेदक द्वारा की गई शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाई गई। बुधवार को लाइनमैन को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। लाइनमैन को फोन लगाकर प्रेम सिंह ने मिलने को कहा। प्रथम किस्त के रूप में 20 हजार रिश्वत लेते हुए आरोपी बंटी परमार को रंगे हाथों धर दबोचा गया। टीम को देखते ही आरोपी के होश उड़ गए। आरोपी देपालपुर क्षेत्र में 5 साल से काम कर रहा है। उसके खिलाफ भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।