इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खरगोन में लोकायुक्त की कार्रवाई : 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया सब इंजीनियर, बिल पास करने के एवज में मांगी थी घूस

खरगोन। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी को बिलों के लंबित भुगतान के बदले ठेकेदार से 5 लाख रुपए की कथित घूस लेते हुए बुधवार को पकड़ लिया। आरोपी सब इंजीनियर ने बिल पास करने के एवज में 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आज कसरावद में पहली किस्त 5 लाख रुपए ले रहा था।

सब इंजीनियर के बैग से राशि बरामद

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दिनेशचन्द्र पटेल ने बताया कि प्राधिकरण के उप-अभियंता (सब इंजीनियर) राहुल सिंह मंडलोई को जाल बिछा कर रंगे हाथों तब पकड़ा गया, जब वह ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार के घर पर उनसे 5 लाख रुपए की कथित घूस ले रहे थे। उन्होंने बताया कि यह रकम मंडलोई के लैपटॉप के बैग से बरामद की गई।

80 लाख के बिलों का भुगतान शेष था

पटेल ने बताया कि पाटीदार पेशे से ठेकेदार हैं और उन्होंने एक अन्य ठेका कंपनी के साथ मिलकर प्राधिकरण के लिए सड़कों का निर्माण किया था। डीएसपी ने बताया,‘‘सरकारी खजाने से इस कंपनी को करीब 80 लाख रुपए के बिलों का भुगतान किया जाना बाकी था। उप-अभियंता मंडलोई ने यह भुगतान कराने के बदले पाटीदार से 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।” उन्होंने बताया कि मंडलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- मुझे धोखा दिया और कहा जो करना है कर लो… अब देखो मैं जान दे रहा हूं बोलकर पी लिया कीटनाशक, अस्पताल में मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button