
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के जानापाव पहाड़ी पर देर रात राहगीरों द्वारा तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए की पगमार्क्स की तलाश की जा रही है।
पानी की तलाश में आया होगा तेंदुआ!
वन विभाग का मानना है कि जानापाव पहाड़ी व जंगली क्षेत्र होने के कारण देर रात तेंदुआ पानी की तलाश में सड़कों पर दिखाई दे सकता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले इंदौर के पास महू में एक टाइगर के वीडियो वायरल होने के बाद लगातार वन विभाग और आर्मी द्वारा उसे खोजा जा रहा था, लेकिन अब तक उसका कोई नामोनिशान नहीं मिला है। लेकिन मंगलवार देर रात तेंदुए के फिर से शहरी इलाके के समीप मूवमेंट के बाद वन विभाग अलर्ट पर है।
#इंदौर : जानापाव पहाड़ी पर दिखा #तेंदुआ, राहगीरों बनाया वीडियो। वन विभाग ने कहा- जंगली क्षेत्र होने के कारण पानी की तलाश में आया होगा तेंदुआ। देखें #VIDEO@minforestmp #Leopard #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vgVzVjRjqL
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 7, 2023