भोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ ट्वीट के जरिए जनता के आंसू पोंछ रहे हैं : गृह मंत्री

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाई सर्वेक्षण पर कमलनाथ के तंज कसने पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ ट्वीट के जरिए जनता के आंसू पोंछ रहे हैं। मुख्यमंत्री पानी के अंदर उतर रहे हैं, गांव के अंदर उतर रहे हैं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के बीच जा रहे हैं। कमलनाथ उल्टा घर पर लोगों को बुला रहे हैं, जिससे वो जनता की सेवा में बाढ़ में नहीं चले जाएं। ये कांग्रेस की स्थिति है।

कहां चला गया कमलनाथ का हेलीकॉप्टर ?

गृह मंत्री ने आगे कहा कि अभी जब नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ रहे थे, तब कमलनाथ ने कहा था कि मेरा हेलीकॉप्टर तैयार खड़ा है। जब जनता पर परेशानी आई तो वो हेलीकॉप्टर कहां चला गया ? क्या इस आपदा के समय उस तैयार हेलीकॉप्टर से कमलनाथ को जनता के बीच नहीं जाना था ?

‘कांग्रेस की बैठकों के परिणाम सबके सामने हैं’

गृह मंत्री ने कांग्रेस की 2023 की तैयारियों की बैठक पर कहा कि कांग्रेस हर चुनाव की तैयारी के पहले बैठकें करती है। 28 सीटों पर चुनाव हुआ तब भी बैठक करी थी, परिणाम सबके सामने हैं। अभी भी जो बैठक करेंगे, परिणाम सबके सामने वही होगा जो पूर्व में था।

‘कांग्रेस किसी युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कमलनाथ और अशोक गहलोत का नाम आने पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ हो या गहलोत हो इनको आशीर्वाद की मुद्रा में आ जाना चाहिए। ये आशीर्वाद दें और किसी युवा को अध्यक्ष बनाएं।

ये भी पढ़ें- पूरी कांग्रेस सड़क पर, कमलनाथ कर रहे सर्वे : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

‘भारत जोड़ो की चिंता ना करें राहुल गांधी’

गृह मंत्री ने कहा कि कल कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का इस्तीफा आया, इससे पहले आंनद शर्मा ने कांग्रेस के पदों से इस्तीफा दे दिया, एक सप्ताह पहले गुलाम नबी आजाद ने अपने पदों से आजादी ले ली। पहले इनको कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए। भारत जोड़ो की चिंता राहुल गांधी ना करें, भारत पूरी तरह से संगठित है।

मोरटक्का पुल को लेकर गृह मंत्री ने कलेक्टर से बात की

बड़वाह के पास नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल के एक पिलर में दरार आ गई। जिसके चलते पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इस मामले में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने कलेक्टर से बात की है, उन्होंने बताया कि एक दरार पहले से भी थी। क्योंकि वो डूब चुका दो बार इसलिए एनएचआई के लोगों को बुलाया गया है और आज इस वाहन चालू करने के मामले में निर्णय ले लिया जाएगा। अभी भी 10 मार्ग बंद है, कोई रिस्क ना ले इन मार्गों पर कोई ना जाए। थोड़ी प्रतीक्षा करें।

साइबर क्राइम के अधिकारियों को दिए निर्देश

लोन ऐप को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि आरबीआई की गाइडलाइन का पालन किए बिना कोई ऐप चल रहा होगा तो ऐसे जो भी लोन के ऐप हैं, इन सब पर मैंने साइबर क्राइम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करें जो गाइडलाइन का पालन किए बिना ये लोन ऐप चला रहे हैं और लोन दे रहे हैं। अगर ये गाइडलाइन के बिना होंगे, बिना कानूनी प्रक्रिया के होंगे तो फिर इनकी जगह जेल में होगी और इन सब पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button