
इंदौर। मकर संक्रांति पर्व को लेकर इंदौर में पतंगबाजी का खासा उत्साह है। बाजारों में पतंग और मांझे की धूम है, लेकिन चाइनीज मांझे के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इसके बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करते या बेचते पाया जाएगा तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।
पुलिस ने पतंग बाजारों में लगाए बोर्ड
दरअसल, मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी इंदौर के लोगों का पसंदीदा शौक है, लेकिन चाइनीज मांझे के कारण कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। प्रशासन ने इसे खतरनाक बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया है। बावजूद इसके, बाजारों में चोरी-छुपे इसकी बिक्री जारी है।
पुलिस प्रशासन ने पतंग बाजारों में बोर्ड लगाए हैं, जिनमें साफ-साफ लिखा है कि चाइनीज मांझा बेचना या खरीदना दंडनीय अपराध है। इसके अलावा, बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर लगाम लगाई जा सके। दुकानदारों का कहना है कि कई ग्राहक अब भी चाइनीज मांझा मांग रहे हैं, लेकिन वे बोर्ड दिखाकर उन्हें मना कर रहे हैं।
चाइनीज मांझे से शहर में हुई कई घटनाएं
हाल ही में चाइनीज मांझे के कारण शहर में कई घटनाएं हुई हैं। छतरीपुरा क्षेत्र में एक महिला, जो मंदिर जा रही थी, गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे 24 टांके आए। इसी तरह, एक युवा भी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया था। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए बाजारों और गली-मोहल्लों में अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया।
मांझा बेचने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया है। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझा जब्त किया। छतरीपुरा और एमजी रोड थाना पुलिस ने भी कई रिपोर्ट दर्ज कीं और ऑनलाइन मांझा बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
व्यापारियों से की अपील
पुलिस कमिश्नर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। डीसपी ऋषिकेश मीना ने आम लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि वे इस खतरनाक मांझे का न तो उपयोग करें और न ही इसकी बिक्री करें।
गली-मोहल्लों में जागरुकता अभियान
वहीं पुलिस प्रशासन गली-मोहल्लों में जाकर जागरुकता अभियान चला रहा है। चाइनीज मांझा न केवल लोगों के लिए, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। संक्रांति पर्व के दौरान लोगों को सुरक्षित पतंगबाजी के लिए जागरूक रहना होगा।
(इनपुट – सादिक हुसैन अब्बासी)