
इंदौर। इंदौर में लगातार आत्महत्या का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है। एक छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
क्या है मामला ?
मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले देवेंद्र पाटीदार ने अपने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे एमवाय अस्पताल लाया गया। इसके बाद छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल, देवेंद्र ने जहर क्यों खाया था, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजन के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि देवेंद्र ने जहर क्यों खाया था।
(इनपुट – हेमंत नागले)