इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को 4 महीने में मिला 2 करोड़ 25 लाख का दान, बना नया रिकॉर्ड, 2000 के नोट बंद होने के कारण जल्दी खोल दी पेटियां, देखें VIDEO

इंदौर। विश्वप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकली रकम ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बार मंदिर की दान पेटियों से सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद राशि निकली है। इसके साथ ही भगवान गजानन को लिखी कुछ चिट्ठियां भी निकली हैं। भक्तों ने चढ़ावे में 2000 रुपए के 79 नोट भी चढ़ाए हैं, जिन्हें सबसे पहले बैंक में जमा कराया गया।

इस बार भक्तों ने जमकर दान दिया है। इससे पहले 6 महीने में भी कभी खजराना मंदिर को इतना दान नहीं मिला। नकदी के अलावा दान पेटी में सोने चांदी के जेवर, विदेशी मुद्रा और गणेश जी को लिखी चिट्ठियां भी दानपेटी में से निकली हैं। नोटों और सिक्कों की गिनती का काम कल तक पूरा हो जाएगा।

इस बार 4 माह के अंतराल पर खुली पेटियां

खजराना के सिद्धिविनायक गणेश मंदिर की दान पेटियां सामान्य तौर पर 6 महीने के अंतराल पर ही खुलती हैं। इस बार 2000 रुपए के बैंक नोट बंद होने की अंतिम तिथि को देखते हुए दान पेटियों को समय से पहले खोलने का फैसला लिया गया। इस कारण मंदिर की सभी दान पेटियां अनंत चतुर्दशी को खोल दी गईं और रकम की गिनती शुरू हुई। 2000 के करेंसी नोट बंद होने की अंतिम तारीख 30 सितंबर से बढ़कर 7 अक्टूबर होने के कारण अब दान राशि की गिनती का अंतिम दौर चल रहा है। अब तक दो करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपए के दान की गिनती हो चुकी है।

गणेश जी के दरबार में आती हैं कई हस्तियां

इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। यहां नामी गिरामी फिल्मी हस्तियों से लेकर क्रिकेट के खिलाड़ी और देश की कई बड़ी शख्सियत भी दर्शन करने समय-समय पर आती हैं। यह मान्यता है कि खजराना गणेश अपने भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं। यही वजह है कि कई श्रद्धालु अपने प्रॉफिट का तय हिस्सा गणेश जी को बतौर पार्टनर देते हैं। खजराना गणेश मंदिर समिति के प्रशासक घनश्याम शुक्ला के मुताबिक 7 तारीख को एक बार फिर दान पेटियों को चेक किया जाएगा, ताकि उनमें कोई 2000 का नोट शेष न रह जाए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button