
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं हांगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और मामले को शांत कराया। परिजनों का आरोप था कि, महिला के ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कई घंटे तक यह नहीं बताया कि महिला की मौत हो गई है। महिला की ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
जांच अधिकारी बलबीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि, सेवा कुंज अस्पताल में प्रेमा बाई चौहान निवासी विजय नगर को शनिवार देर रात परिजनों द्वारा बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन ऑपरेशन के दौरान प्रेमा बाई की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पहले थाने पर दी और उसके बाद परिजनों को इस बात की सूचना दी। जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस का कहना था कि परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#इंदौर : इलाज के दौरान #महिला की #मौत के बाद #गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की #तोड़फोड़। अस्पताल प्रबंधन पर लगाया #लापरवाही का #आरोप। #कनाड़िया_थाना क्षेत्र का मामला।#IndorePolice #PeoplesUpdate #indore pic.twitter.com/I5aMbZgAw1
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 14, 2023
महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत
परिजनों का आरोप था कि, उनके घर की सदस्य प्रेमा बाई को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद कई घंटों तक परिजनों को मरीज से मिलने नहीं दिया। परिजन जब मरीज से मिलने जा रहे थे, तो अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर का गेट बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी जानकारी थाने पर दी गई। थाने से 2 जवान अस्पताल भेजे गए, जहां पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि शाम तक वह मरीज की स्थिति के बारे में परिजनों को बताएंगे। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जानकारी नहीं मिलने पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।