इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : जीतू पटवारी की चेतावनी, कहा- जिस तरह राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की, कांग्रेस जल्द जेल भरो आंदोलन करेगी

इंदौर। लगातार पांच दिनों से राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है। सोमवार को इंदौर के रीगल चौराहे पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और संजय शुक्ला के नेतृत्व में बड़ा धरना आंदोलन किया गया। इस दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते समय साफ चेतावनी दी कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई है उसके लिए कांग्रेस जल्द जेल भरो आंदोलन करेगी।

इतना बड़ा फास्ट ट्रैक काम पहले कभी नहीं हुआ : जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अडाणी सभी गुजरात के हैं। गुजरात का ही याचिकाकर्ता है, गुजरात का ही न्यायालय है। गुजरात के न्यायालय का न्याय है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट देश में बड़े से बड़े क्रिमिनल के साथ नहीं हुआ कि सिर्फ 20 दिन में केस चालू हुआ और 21 दिन में सजा हुई और 22 दिन में संसद से निलंबन हुआ। 7 तारीख को राहुल गांधी जी ने पूछा कि यह 20 हजार करोड़ की शेल कंपनियां किसकी थी ? नरेंद्र मोदी सकते में आ गए, समझ नहीं आया क्या करूं, क्या बोलूं, रोके कैसे। जो याचिकाकर्ता पहले ही कह चुका था हाईकोर्ट में एफिडेविट देकर कि मुझे अब यह केस नहीं लड़ना। उसने 16 फरवरी को अपनी याचिका एप्लीकेशन वापस ले ली। 16 के बाद 27 फरवरी को फिर केस चालू हुआ, 17 मार्च को केस समाप्त हो गया, सुनवाई पूरी हो गई। 23 तारीख को उनको (राहुल गांधी) को सजा हो गई और 24 तारीख को संसद से राहुल गांधी का निलंबन हो गया। इतना बड़ा फास्ट ट्रैक काम पहले कभी नहीं हुआ।

मोदी जी का अब नारा है- खाने वाले को बचाने में जान लगा दूंगा : जीतू

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मोदी जी ने कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, और अब वो कह रहे हैं कि खाने वाले को बचाने में जान लगा दूंगा तो जान लगा रहे हैं। क्या मांग है कांग्रेस पार्टी की, देश की, विपक्ष की 70 फीसदी लोग आपके (केंद्र सरकार) विरोध में हैं। अगर वो सवाल नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। 30 फीसदी लोगों ने आपको इस लोकतंत्र में चुना, हमारी लोकतंत्र की सुंदरता है। अब आप हमारे प्रधानमंत्री हो देश के तो 70 फीसदी लोग आप के अंदर कमियां ढूंढेंगे, आपसे बात करेंगे, सवाल करेंगे तो आप लोकतंत्र की हत्या करेंगे। 12-12, 13-13 सांसदों को निलंबित कर दिया, उससे पहले 15 सांसदों को निलंबित कर दिया। एक-एक सत्र के लिए क्या, राहुल गांधी को लेकर रोज कभी राष्ट्रद्रोही कहते हो, कभी देश के खिलाफ बातें कर दी वो कहते हो, कभी ओबीसी का अपमान कर दिया वो कहते हो अरे वो जेपीसी की मांग कर रहे हैं आप ओबीसी की बात कर रहे हो। जेपीसी क्या है- संसदों की ऐसी मिली-जुली एजेंसी जो न्याय करे। आप न्याय करने से इतना डरते क्यों हो मोदी जी।

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि यह देश का लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी ने बनाने में अपने महापुरुषों को लाखों-लाख प्राण न्योछावर किए हैं। देश के लिए उन्नति में भी हमारे नेताओं ने अपनी जान दी हैं और देश के लोकतंत्र को बचाने में कांग्रेस पार्टी फिर जान देगी, शहादत देगी, अपने आपको समर्पित और न्योछावर करेगी। इंदौर शहर में लगातार पांच दिन से आंदोलन चल रहा है यह इस गुस्से का प्रतीक है और यह आंदोलन जेल भरो भी होंगे, चक्काजाम भी होंगे, सड़कों पर भी होंगे और जहां-जहां, जैसे-जैसे लोकतांत्रिक होंगे वहां होंगे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button