
भोपाल। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के अपमान को लेकर लगातार कांग्रेस की और से प्रदर्शन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को देश प्रदेश का अपमान बताया है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इस मुद्दे पर इंदौर में धरना दिया और पदयात्रा भी की। जीतू पटवारी ने ये भी ऐलान किया कि बाबा साहब के अपमान के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को मध्य प्रदेश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पैर पर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर रखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर अब भाजपा हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा की कांग्रेस जीतू पटवारी से फौरन इस्तीफा मांगे।
वायरल वीडियो पर क्या बोली बीजेपी
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पटवारी और कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए। बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि ये है कांग्रेस का चरित्र? ये है कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर? बाबा साहेब के सम्मान का कांग्रेस का ढोंग हुआ उजागर….मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इंदौर में बाबा साहेब के सम्मान के नाम पर निकाली पदयात्रा में बाबा साहेब का अपमान किया है। बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र को घुटने पर रखकर , चित्र के पीछे अपने भाषण के बिंदु लिखते रहे, पास खड़े नेताओ ने याद दिलाया कि सामने मीडिया देख रही है तो घुटने पर से बाबा साहेब का चित्र हटाया। नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा की बाबा साहेब के इस अपमान पर कांग्रेस नेतृत्व को माफ़ी मांगना चाहिये और जीतू पटवारी को तत्काल पद से हटाना चाहिये।
देखें वीडियो –
कांग्रेस क्यों कर रही प्रदर्शन
बता दें, कि बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के कुछ ही सेकंड के भीतर इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि बाबा साहब का सच्चा अनुयायी कौन है। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा इस बहस में आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है। अब बाबा साहब के अपमान को लेकर लगातार कांग्रेस से प्रदर्शन कर रही हैं। मध्यप्रदेश में प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान इस देश के संविधान का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है, आरक्षण का अपमान है।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का बयान
कांग्रेस नेताओं के इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का कांग्रेस ने जीवनभर और लगातार अपमान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत यूपीए के शासनकाल में एक किताब में पंडित नेहरू को बाबा साहेब अंबेडकर पर कोड़े बरसाते तक दिखाया गया।कांग्रेस ने 70 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। बाबा साहब के सिद्धांतों को हमेशा दरकिनार किया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं।