इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नगर निगम परिषद सम्मेलन में भारी हंगामा, बीजेपी पार्षदों ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर लगाया बाबा साहब के अपमान का आरोप

इंदौर नगर निगम परिषद के सम्मेलन में मंगलवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान के आरोपों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी नारेबाजी से बैठक काफी देर तक बाधित रही। बीजेपी पार्षदों ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर नारेबाजी की।

बाबा साहब की फोटो पैर पर रखने का आरोप

भाजपा पार्षदों ने सम्मेलन शुरू होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पटवारी की वह तस्वीर हाथों में ली, जिसमें वे अपने पैरों पर आंबेडकर की उलटी तस्वीर रखकर कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। पार्षद नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन तक पहुंच गए।

सोमवार को जीतू पटवारी ने इंदौर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा साहब आंबेडकर का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा। लेकिन, प्रदर्शन के दौरान उनके पैरों पर बाबा साहब की तस्वीर उलटी रखी नजर आई। किसी के टोकने पर उन्होंने तुरंत तस्वीर सीधी कर ली और उसे सीने से लगा लिया। भाजपा ने इसी तस्वीर को आधार बनाकर जीतू पटवारी पर निशाना साधा।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्षदों ने भी भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह साजिश के तहत किया गया है और भाजपा बाबा साहब के नाम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस पार्षदों ने भी नारेबाजी करते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान वे भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सम्मेलन की कार्रवाई हुई बाधित

दोनों दलों की नारेबाजी और हंगामे के कारण बैठक लंबे समय तक प्रभावित रही। बाद में हंगामा शांत होने के बाद सम्मेलन की कार्रवाई फिर शुरू हुई, जिसमें 26 मुद्दों पर की जाने वाली चर्चाएं शामिल हैं।

इंदौर को फिरसे नंबर वन बनाने पर चर्चा

हंगामे के बाद इंदौर शहर के विकास और स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में फिर से नंबर एक बनाने के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, जू में 14 डी सिनेमा थिएटर और वर्चुअल जंगल सफारी बनाने जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी विचार किया गया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, कहा- 400 रुपए किलो बिक रहा लहसुन, जनता महंगाई की मार से हो चुकी है त्रस्त

संबंधित खबरें...

Back to top button